Uttarakhand: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर DPO बनने पहुंची महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल चम्पावत में एक महिला फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर डीपीओ का कार्यभार संभालने पहुंची थी जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दरअसल अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो इस घटना का भंडाफोड़ हुआ। जिसके बाद महिला ने भागने की कोशिश करी लेकिन पुलिस ने रास्ते में पकड़ लिया। फिलहाल महिला पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है।
Uttarakhand: ऐसे हुआ भांडाफोड
जानकारी के मुताबिक, एक महिला शनिवार को अन्य तीन लोगों के साथ डीपीओ कार्यालय पहुंची। जहां पुछताछ के दौरान महिला ने बताया कि ज्वॉइनिंग के बाद वह जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) के पद पर शनिवार को ड्यूटी करने आई है।
जिसके बाद डीपीओ राजेंद्र बिष्ट कार्यालय पहुंचे। औऱ उन्होनें कागज मांगे तो महिला ने पूरे भरोसे से कागज दिखाए।
जिसके बाद निदेशालय में फोन कर महिला की नियुक्ति के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वहां से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। जिसके बाद डीपीओ बिष्ट ने अपनी सूझ-बूझ से महिला को सीडीओ कार्यालय चलने को कहा।
महिला हो गई फरार
लेकिन महिला अपने साथ आए लोगों के साथ कार में सवार होकर फरार हो गई और पूरी घटना का भांडाफोड हो गया।
इस मामले पर एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने बताया कि महिला और उसके साथ आए लोगों को चल्थी में पकड़ लिया गया है। और पूछताछ जारी है।