अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का टेनिस खिलाड़ी अविनाश अमेरिका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
देहरादून : उत्तराखंड के नौजवानों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर अपने हुनर के बल पर एक अलग पहचान बनाई है। इसी का नतीजा है कि उनमें से कई खिलाड़ी ने देश का प्रतिनिधित्व भी किया है।
इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश कुंवर का नाम भी जुड़ गया है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने अविनाश कुंवर का चयन चार सदस्यीय टीम ने किया है। यह टीम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।अविनाश 20 से 27 अक्टूबर के बीच अमेरिका में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया जा रहा है कि यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।
ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड में तबाही का मंजर…कैम्पटी फाल में सैलाब आने से दुकानों को भारी नुकसान
गौरतलब है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में 20 से 27 अक्टूबर के बीच यंग सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। आपको बता दें कि अविनाश अविभाजित उत्तर प्रदेश में प्रदेश के नंबर 1 खिलाड़ी रह चुके हैं, और 5 बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में खेल चुके हैं। अविनाश पिछले 15 साल से खेलने के साथ ही बतौर प्रशिक्षक टेनिस की प्रतिभाओं को भी तराशने का काम कर रहे हैं। यहां बता दें कि अविनाश कुंवर ने पिछले साल नेपाल के पोखरा में हुए आइटीएफ सीनियर टेनिस टूर्नामेंट के वेटरन पुरुष युगल में लगातार 2 खिताब अपने नाम किए थे।
वहीं मुजफ्फरपुर में हुए आइटीएफ सीरीज ग्रेड थ्री इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में वह उपविजेता रहे। 40 साल से ज्यादा आयु वर्ग में अविनाश की युगल वर्ग में विश्व रैंकिंग 112वीं है। अविनाश ने बताया कि अलग राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है जब टेनिस में प्रदेश के खिलाड़ी को किसी आयु वर्ग में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।