Uttarakhand : यूट्यूबर को सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज | Nation One
Uttarakhand : सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बढ़ाने के लिए युवक किसी भी हद तक जा रहे हैं. वहीं वीडियो बनाने के दौरान मर्यादा भी भूल जा रहे हैं. हल्द्वानी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक रील्स बनाने के चक्कर में सामाजिक मर्यादा को भी भूल गया और भीड़भाड़ बाजार में पहुंच अर्धनग्न होकर वीडियो बनाने लगा.फिर क्या इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
बताया जा रहा है कि बरेली रोड निवासी एक युवक यूट्यूब पर वीडियो और रील्स बनाकर अपलोड करता है. शनिवार को शनि बाजार में बाजार लगी हुई थी, इस दौरान युवक अपने आप को फेमस करने के लिए अर्धनग्न होकर पूरे शरीर में काला पेंट लगाकर बाजार में घूमने कर अपना वीडियो बना रहा था और लोगों को आकर्षित करने के लिए सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहा था. युवक की इस हरकत को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. यही नहीं युवक की इस हरकत से महिलाएं अपने आप को असहज महसूस कर रही थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में लेते हुए थाने ले गई, जहां आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित कार्य करने समेत पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को आकर्षित करने और सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज लाने के लिए इस तरह का वीडियो बना रहा था. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने लोगों से अपील की है कि यूट्यूब पर फेमस होने के लिए ऐसी कोई वीडियो अपलोड ना करें, जिससे सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन हो. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : News : फास्ट फूड ही नहीं पानी की बंद बोतल भी कर रहा सेहत खराब, FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | Nation One