उत्तराखंडः मौसम ने ली करवट, आज भारी बर्फबारी की चेतावनी
आज तड़के राजधानी देहरादून में बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
कई इलाकों में सोमवार देर रात बूंदाबांदी होने की भी सूचना है।
सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक छाए रहे। हालांकि बाद में यहां धूप खिल आई।
चमोली जिले में भी मौसम खराब है।
यहां दोपहर बाद बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
ऋषिकेश में बादल छाए हुए हैं। यहां भी सुबह बूंदाबांदी हुई।