उत्तराखंड में अगले सात दिन भारी बारिश का अर्लट जारी किया गया है। मैदानों से लेकर पहाड़ो तक मूसलाधार बारिश ने अपना तांडव मचाया हुआ है। भारी बारिश के चलते कई जगह मार्ग बंद पड़े है तो कई जगहों पर भूस्ख्लन से तबाही मची हुई है, जिससे लोगो को जान माल का काफी नुक्सान हो रहा है।
ऐसे में मौसम विभाग ने अगले सात दिन पुरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगो की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। साथ ही लोगो को सतर्क रहने को कहा है और प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।
आसमानी आफत के बीच मौसम विभाग की पुरे सप्ताह भारी बारिश की चेतावनी से उत्तराखंड के लोगो की मुश्किलें और बढ़ सकती है। मौसम विभाग की माने तो अगले सात दिन प्रदेश के लिए भारी हो सकते है और लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तराखंड के कुमाऊ रीजन में उत्तरकाशी,बागेश्वर,पिथौरागढ़,और उधमसिहं नगर में भारी बारिश की संभावना है। जिससे लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है साथ ही प्रशाशन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।
गढ़वाल रीजन में चमोली,रुद्रप्रयाग,देहरादून समेत अनेक स्थानों पर बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इस बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर रहेंगे जिससे भूस्ख्लन का खतरा बढ़ जायेगा। जिसके लिए लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है। इस अलर्ट की सुचना प्रशाशन को भी दी गयी है जिससे वो अलर्ट रहे।
देहरादून से मनोज कुमार की रिपोर्ट