उत्तराखड़ में पर्यटन विभाग भले ही साहसिक पर्यटन का श्रेय खुद ले रही हो। लेकिन उत्तराखंड में सबसे पहले साहसिक पर्यटन का श्रेय टांस नदी में सबसे पहले राफ्टिंग करने वाले अविनाश कोहली और राजीव तिवारी को जाता है। नेशन वन से की गई खास बातचीत में उन्होने उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन के बारे में बताया…
uttarakhand rafting- avinash kohli & rajiv tiwari की देन !
