Uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल के Priyanshu Sajwan का Lieutenant के लिए चयन, गांव में खुशी की लहर | Nation One

uttarakhand

Uttarakhand: सेना की बात करें तो उत्तराखंड के युवको का नाम सबसे आगे रहता है। जी हां, आपको बता दें कि इसी कड़ी मे मृातभूमि की रक्षा में एक और नाम जुड़ गया है।

यह नाम है बुडाकोट गांव के प्रियांशु सजवान का जिसका चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है।

इसे भी पढ़े – UPSC Civil Service Final Result 2021: UPSC परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पढ़े पूरी खबर | Nation One

प्रियांशु का एनडीएम में चयन में होने के बाद उनका शिक्षण और प्रशिक्षण केरला में हुआ। बता दें कि प्रियांशु के चयन से उनके परिवार के साथ ही गांव में खुशी के लहर छाई हुई है।

Uttarakhand: पहले प्रयास मे हुआ चयन

प्रियांशु सजवान के मामा राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रियांशु सजवान ने 12वीं की परीक्षा 2018 में दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से हुई।

जिसके बाद प्रियांशु का पहले ही प्रयास में चयन एनडीएम में हुआ। बीती 28 मई को केरल में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रियांशु को एलेक्टानिक्स एंड कम्युनिकेशन की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े – Hindi Patrakarita Divas 2022: CM Pushkar Singh Dhami ने पत्रकारिता दिवस की दी शुभकामनाएं, बोले – लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है पत्रकारिता | Nation One

जानाकरी के लिए बता दें कि प्रियांशु के पिता व्यवसायी व माता उषा सजवान पाबौ ब्लाक के राप्रावि चैड में शिक्षिका के पद पर तैनात है। वहीं उनके बड़े भाई भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है।

यह पूरे राज्य के लिए बेहद गर्व की बात है।