वेब स्टोरी

Uttarakhand News : रुद्रप्रयाग में फिर फटा बादल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर | Nation One

रुद्रप्रयाग में बीते दिन देर रात तहसील जखोली क्षेत्रान्तर्गत हुई अत्यधिक वर्षा के कारण तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग पर स्थान बैनोली के निकट गदेरे में अतिवृष्टि एवं बादल फटने के कारण ग्राम बैनोली के स्थानीय निवासियों के कुछ आवासीय घरों में पानी भर गया, इसके अतिरिक्त गांव वालों के खेत भी बह गए हैं। गांव की पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हुई है।

बादल फटने की घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जखोली, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट, अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे हैं।

इस घटना से किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर हैं तथा हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

बता दें कि बादल फटने से तिलवाड़ा- मयाली मार्ग बाधित हो गया है, सम्बन्धित अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्ग खुलवाया जा रहा है।

You Might Also Like

Facebook Feed