देहरादून : कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद मंगलवार को बाजार खुलें तो बर्तन और कपड़ों की दुकानों पर भी रौनक देखने को मिली। देहरादून से लेकर हरिद्वार और कुमाऊं में भी बाजारों में चहल पहल नजर आई। हालांकि बाजार में भीड़ कम ही रही। कुछ ही दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए।
कोविड कर्फ्यू को लेकर बीते रविवार को सरकार की ओर से जारी की गई। एसओपी में सोमवार को कुछ संशोधन किए गए। जिसमें चयनित दुकानों को 8 से 11 जून तक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई जिससे व्यापारी दो खेमों में बंट गए हैं।
कुछ व्यापारियों ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। वहीं कुछ का कहना है कि कोविड कर्फ्यू में जारी की जा रही एसओपी में उन्हें पूरी तरह से अलग रखा जा रहा है जिससे भारी नुकसान हो रहा है।
दून उद्योग व्यापार मंडल और सराफा मंडल ने सरकार से मांग की कि सुबह दस से शाम पांच बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जाए। सराफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोंन ने कहा कि बाजार खोलने के लिए सरकार की ओर से मजबूत रणनीति बनाई जानी चाहिए।