उत्तराखंड: प्रदेश के नए DGP अशोक कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद गिनाई प्राथमिकताएं | Nation one
नए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने निवर्तमान डीजीपी अनिल रतूड़ी से विधिवत कार्यभार संभाल लिया है।
अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए अशोक कुमार ने कहा कि थाने व चौकियों में पीड़ितों की शिकायत न सुनने वाले थानेदार व चौकी प्रभारी हर सूरत में दंडित किए जाएंगे।
अगर पुलिस मुख्यालय को शिकायतें मिलती हैं को पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल रहा है तो इस दशा में कड़ी कारवाई करेंगे।
आमजन को एक बेहतर पुलिसिंग देने की दिशा में वे सबसे ज्यादा प्रयास करेंगे।
इसके लिए पुलिसवालों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा।
सोमवार शाम को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि वे सबसे बड़ी चुनौती के रूप में विभिन्न मामलों में पीड़ितों को समय पर इंसाफ मिलना मानते हैं।