Uttarakhand: उत्तराखंड में अवैध खनन ने प्रशासन को काफी परेशान कर दिया है। देखा जाए तो सरकार कई कदम उठा चुकी है, लेकर खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी का खौफ ही नही रह गया है।
बता दें कि खनन माफियों की दादागिरी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आम लोग तो छोडो अब खनन माफिया प्रशासन के साथ दादागिरी करने से नहीं चूक रहे। दरअसल रुड़की में एक मामला देखने को मिला है , जहां खनन पकड़ने गए तहसीलदार पर खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और फिर फरार हो गए।
बता दें कि मंगलवार देर रात्रि को रुड़की में बुग्गावाला क्षेत्र के मजहिदपुर सतीवाला में अवैध खनन की सूचना तहसीलदार रेखा आर्य को मिली थी। जिसके बाद वह प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद तहसीलदार ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी गई और टैक्टर चालक की पहचान की जा रही है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई को मोड दिया जाएगा।