Uttarakhand : बदरीनाथ धाम में स्वच्छता के लिए आगे आए आईटीबीपी के जवान, पढ़ें पूरी खबर | Nation One

Uttarakhand : उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के आरम्भ के साथ ही आईटीबीपी द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम एवं इसके आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

आईटीबीपी के जवानों द्वारा बद्रीनाथ मंदिर के निकट पहाड़ियों व जलस्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु अभियान चलाया गया है।

गुरूवार को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर के निकट दुर्गम पहाड़ी पर रैपलिंग करते हुए यात्रियों द्वारा फेंके गए कूड़े को हटाया गया।

NEWS : ‘अतीक अहमद अमर रहें’, जुमे की नमाज के बाद माफिया के समर्थन में लगे नारे | Nation One
NEWS : विराट-अनुष्का की बेटी वामिका के लिए प्लेकार्ड पर लिखी गई ऐसी बात, भड़कीं कंगना रनौत | Nation One

Uttarakhand : स्वच्छता अभियान की प्रशंसा

आईटीबीपी द्वारा यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। प्रशासन ने भी आईटीबीपी के जवानों के इस स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की।

इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धामों व चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आईटीबीपी के जवानों को बद्रीनाथ धाम में स्वच्छता अभियान संचालित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Also Read : Uttarakhand : CS ने ली शिक्षा विभाग के साथ क्लस्टर विद्यालय के सम्बन्ध में बैठक, दिए ये निर्देश | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखण्ड की उन्नति के होंगे आने वाले दस वर्ष : CM धामी | Nation One