हरिद्वार, उत्तराखंड का सबसे महत्वपूर्ण जिला माना जाता है। हरिद्वार के जिला अधिकारी पद पर कल सी रवि शंकर ने अपना कार्यभार संभाल लिया। हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी की जगह इनको जिम्मेदारी मिली है।
जिलाधिकारी सी रवि शंकर को भी मालूम है कि हरिद्वार की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध नगरी है और यहां पर करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं साथ ही हरिद्वार उत्तराखंड की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है।
हरिद्वार से ही उत्तराखंड को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है साथ ही कई ऐसी समस्याएं भी हरिद्वार में है जो लगातार स्थानीय लोगों और हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इन सब चुनौतियों को देखते हुए नए जिलाधिकारी इन सभी समस्याओं को दूर करने की बात कर रहे हैं ।
हरिद्वार के महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी संभालने के बाद सी रविशंकर का कहना है कि आज मेरे द्वारा हरिद्वार जिले का चार्ज संभाला गया है और इस वक्त जो सबसे बड़ी चुनौती है वो आने वाला कुंभ मेला है। इसमें जितने भी कार्य होने हैं उसकी गति बढ़ाना पहली प्राथमिकता है।
कुंभ मेला अधिकारीयों के साथ मिलकर हम उन कार्यों को जल्दी पूरा करवाएंगे। इसके साथ ही नमामि गंगे के जितने भी प्रोजेक्ट हरिद्वार में चल रहे हैं उसमें भी हमारे द्वारा गति बढ़ाई जाएगी जिससे गंगा स्वच्छ हो सके।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट