उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर इस विभाग में जल्द होंगी बंपर भर्तियां
हल्द्वानी: उत्तराखंड के बेराजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होमगार्ड्स की संख्या 10 हजार करने की घोषणा की थी। सीएम के इस ऐलान के बाद होमगार्ड्स में 3590 नए स्वयं सेवकों के पद सृजित होंगे। भर्ती प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि होमगार्ड्स मुख्यालय ने राज्य सरकार को होमगार्ड्स की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव में होमगार्ड्स की संख्या 10001 करने की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सहमति दे दी है। इस समय राज्य में 6411 हजार होमगार्डस हैं। सीएम की सैद्धांतिक स्वीकृति के बाद होमगार्ड्स में 3590 स्वयं सेवकों के पद सृजित हो सकेंगे।
होमगार्ड्स की संख्या बढ़ाने की कोशिशें साल 2017 से हो रही हैं। सीएम ने होमगार्ड्स की संख्या बढ़ाने के फैसले को साल 2017 में ही मंजूरी दे दी थी। पर उस वक्त मामला होमगार्ड्स की ट्रेनिंग पर केंद्र की तरफ से दिए जाने वाले 25 फीसदी केंद्रांश पर अटक गया था। हाल ही में होमगार्ड्स विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव शासन को दोबारा भेजा था। जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।
ये भी पढ़ें:अच्छी खबर: पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के लिए आज से हवाई सेवा शुरू, सीएम त्रिवेंद्र रावत करेंगे शुभारंभ