उत्तराखंड: पांच हजार से अधिक पद रह गए खाली , उपचुनाव के बाद भी || Nation One ||
प्रदेश में ग्राम पंचायतों के दोबारा हुए चुनाव के बाद भी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के पांच हजार से अधिक पद रिक्त रह गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए और बताया कि आचार संहिता समाप्त कर दी गई है।
आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्यों के 276, आठ प्रधान पदों, दो सदस्य क्षेत्र पंचायत और एक जिला पंचायत पद पर मतगणना की गई।
हरिद्वार में नारसन विकास खंड में 4497 वोट पाने वाली सोनिका को जिला पंचायत सदस्य घोषित किया गया।