Uttarakhand: पौड़ी के दिवाकर गोदियाल का पार्लियामेंट में दमदार भाषण, कर दिया उत्तराखंड के लोगो को हैरान | Nation One
Uttarakhand: यह बात तो हम जानते ही है कि एक तरफ जहां उत्तराखंड तरक्की कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कऊ जगह ऐसे दुर्गम क्षेत्र भी है जिनकी स्थिति किसी से छिपी नहीं है। बता दें कि यूथ संसद महोत्सव में उत्तराखंड से चयनित दिवाकर गोदियाल ने राष्ट्र निर्माण के विषय को युवा पार्लियामेंट के आगे रखा औऱ जबरदस्त भाषण दे डाला।
वही केवल इतना ही नही पौडी जिले में स्थित थैलीसैण विकासखंड के कोठी गांव निवासी दिवाकर ने बताया कि कैसे दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र उत्तराखंड के छात्रो से आगे है।
बता दें कि दिवाकर ने बोला कि “भौगौलिक विषमताओं के कारण उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार है। लेकिन इसका हल पलायन नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढे़ – Uttarakhand Jobs: उत्तराखंड में एएनएम के 824 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन | Nation One
भले ही लोग उज्वल भविष्य की चाहत में पलायन का रास्ता चुन रहे हैं लेकिन उनका यह क़दम सांस्कृतिक क्षति पहुंचा रहा है।”
Uttarakhand: सांस्कृतिक परम्पराओं द्वारा जीवन निर्वाह
वहीं रिर्सच कर दिवाकर गोदियाल ने बताया कि हमें अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं द्वारा जीवन निर्वाह करने की आवश्यकता है। जिसके लिए शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ सांस्कृतिक विषयों को जोड़ना काफी अनिवार्य है ताकि उत्तराखंड का युवा भी दिल्ली का मुकाबला कर पाए।