Uttarakhand : केदारनाथ पैदल मार्ग पर गिरा मलबा, 3 यात्रियों की मौत | Nation One
Updated: 21 July 2024Views: 24
Uttarakhand : केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि, दो अन्य यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है. इसकी जानकारी रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर आ गया गया. जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं. यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है.
Uttarakhand : 3 यात्रियों की मौत
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम ने मलबे से 3 यात्रियों को निकाल लिया है, जिनकी मौत हो चुकी है. जबकि, एक घायल यात्री का रेस्क्यू किया गया है. अभी राहत और बचाव के लिए सर्च अभियान जारी है. बता दें कि आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में पहाड़ों पर बोल्डर और पत्थर गिरने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा, बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. गौर हो कि बीते साल अगस्त महीने में गौरीकुंड में भी बड़ा हादसा हुआ था. जहां पहाड़ी टूटने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी. इस हादसे में कई लोग मारे गए थे. जबकि, कई लोग लापता हो गए थे. करीब एक दर्जन लोगों के शव मंदाकिनी नदी से बरामद किए गए. जबकि, इस हादसे में इतने ही लोग लापता हो गए।
Also Read : News : RSS प्रमुख के बयान से मची हलचल, बोले- लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, कांग्रेसी खुश | Nation One