Uttarakhand Bharti Ghotala : CM धामी ने निभाया अपना वादा, विधानसभा में हुई भर्तियों की जाँच शुरू | Nation One
Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई भर्तियों के विषय में कथित अनियमितताओं के आरोपों की पड़ताल हेतु विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विशेष जांच समिति गठित करने के निर्णय का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये जांच समिति विषय से जुड़े प्रत्येक तथ्य को स्पष्ट करेगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए कृतसंकल्पित है।
आपको बता दें जैसे ही विधानसभा में हुई भर्तियों पर सवाल खडे हुए तो सीएम धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष क़ो आग्रह किया था की एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए साथ ही अगर कही गड़बड़ी पाई गई तो भर्तियां निरस्त करने का भी आग्रह किया।
Uttarakhand : राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले दिन से स्पष्ट रुख अपनाए हुए हैं कि राज्य में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने एक के बाद एक गड़बड़ी वाली भर्तियों की जांच के निर्देश दिए हैं।
साथ ही नकल माफिया एक-एक कर सलाखों के पीछे हो रहे हैं जैसे ही विधानसभा में भर्तियों के मामले में उनके पास जानकारी गई तो उन्होंने तत्काल विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधानसभा की छवि को स्वच्छ करने की अपील की जिसका असर भी हो गया।
Also Read : Uttarakhand : नरेंद्र सिंह नेगी का आया नया गाया, भ्रष्टाचारी नेताओं पर किया जोरदार तंज | Nation One