वेब स्टोरी

Uttarakhand : ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए 90 लाख की ठगी, ऐसे बनाते थे शिकार | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश के नाम पर 90 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को विदेशी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

Uttarakhand : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कैसे करते थे ठगी

आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ते थे. जिसके बाद तेजी से मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों से अलग-अलग बैंक खतों में पैसे जमा करवाते थे. आरोपी फर्जी ऐप पर निवेश की गई राशि को मुनाफे के साथ दिखाते थे. जिससे पीड़ित अधिक पैसे निवेश कर देते थे. इस तरीके से आरोपियों ने लगभग 90 लाख रुपए की ठगी की.

Uttarakhand : राजस्थान के रहने वाले हैं दोनो आरोपी

एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा निवासी राजस्थान और नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, 2 डेबिट कार्ड, 1 पासबुक, 2 आधारकार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया है. Also Read : News : अर्धकुंभ को पूर्ण महाकुंभ की तरह भव्य और दिव्य बनाए जाने की मांग, पढ़ें | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed