उत्तराखंड उपचुनाव : गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल | Nation One
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल उप चुनाव में मुख्यकमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी ने उन्हेंल अपना उम्मींदवार घोषित किया गया है. बता दें कि अगर गंगोत्री सीट से मुख्यपमंत्री तीरथ सिंह रावत उप चुनाव लड़ते हैं तो कर्नल अजय कोठियाल उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के गंगोत्री से उपचुनाव लड़ने की अटकलें को लेकर सत्ताधारी भाजपा को सीधे तौर पर चुनौती दी. नवीन पिरशाली ने कहा कि विधानसभा चुनाव से सालभर पहले नेतृत्व परिवर्तन करने वाली भाजपा को 57 विधायकों में से एक भी ऐसा काबिल व्यक्ति नहीं मिला जिसे मुख्यमंत्री बनाया सा सकता था. ऐसे में पार्टी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया जो अभी तक विधानसभा चुनाव लड़ने का साहस नहीं दिखा पाए हैं.
आप प्रवक्ता ने कहा की आज उत्तराखंड की जनता भाजपा की नाकाबिल सरकार से दुखी है. उन्होंने स्पष्ट किया की आम आदमी पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड का नवनिर्माण है और पार्टी के गंगोत्री उप चुनाव लड़ने का मकसद देवभूमि को एक नकारे मुख्यमंत्री के कुशासन से छुटकारा दिलाना है.
बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी भाजपा ने स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन सितंबर तक मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ना जरूरी है लिहाजा पहले से ही भाजपा के विधायक रहे गोपाल सिंह के निधन के बाद खाली हुई गंगोत्री सीट पर आम आदमी पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दे दी है.