Uttarakhand : प्रदेश के समस्त मदरसों का होगा सत्यापन, CM धामी ने दिए निर्देश | Nation One
Uttarakhand : नैनीताल जिले ज्योलीकोट में अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल के ज्योलीकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने इस गंभीर विषय पर acs home को निर्देशित किया की तत्काल समस्त जिलों को प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराया जाए, एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य हो रहा हो, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विषय पर गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
Uttarakhand : पिछले 15 सालों से मदरसा हो रहा था संचालित
बता दें कि नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय घटना का मामला सामने आया था। यह मदरसा पिछले 15 साल से संचालित किया जा रहा था। हालांकि, जब जिलाधिकारी के आदेश पर बीते रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम निरीक्षण करने पहुंची तो इसका खुलासा हुआ।
निरीक्षण के दौरान मदरसे में 24 बच्चे गंभीर हालत में मिले थे, जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने इन सभी बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी और इन बच्चों को मुक्त कराया। यहां पढने वाले बच्चों ने मदरसा संचालक व उसके पुत्र पर शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए। प्रशासन ने मदरसे को सील करने के साथ ही संचालक पर रिपोर्ट भी दर्ज की है।
Also Read : UP News : महिलाओं के खिलाफ अपराध और सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर CM योगी सख्त | Nation One