राज्य में आज अभी तक कोरोना के 102 नए मामलों की पुष्टी हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा 602 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बात की पुष्टी की।
आज के ताजा मामलों में से सबसे ज्यादा 55 संक्रमित अकेले देहरादून से सामने आए है। जबकि 15 अल्मोडा से, 8 टिहरी, 8 बागेश्वर, 4 उधमसिंह नगर, 4 हरिद्वार, 3 नैनीताल, 2 पौड़ी, 2 रूद्रप्रयाग और 1 पिथौरागढ़ से सामने आए है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज आए मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके राज्य वापस आए है। राज्य में अभी तक 89 मरीज ठीक हो चुके है। और 505 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।