उत्तरप्रदेश: खरीददारी करने आई महिला से थाने के सामने हुई सोने के कुंडल व 15000 की ठगी
उत्तरप्रदेश: सहरानपुर के सरसावा पीठ बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब पीठ बाजार में खरीददारी करने के लिए आई और महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने थाने के सामने ही सोने के कुंडल एवं 15 हजार रुपए की ठगी कर ली।
मामला सहारनपुर के कस्बा सरसावा का है जहां पर लगने वाली साप्ताहिक पीठ बाजार में गांव से खरीददारी करने के लिए आई महिला से दो अज्ञात बदमाशों ने सम्मोहन कर सोने के कुंडल व 15 हजार रुपए की ठगी कर ली। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज साप्ताहिक बाजार में खरीददारी के लिए अपनी पोती के साथ आई हुई थी। जब थाना सरसावा के सामने पहुंची तो वहां खड़े दो युवकों ने उसे बातों में लगाकर उसके कानों के कुंडल व 15 हजार रुपए लेकर राम-राम बोलने को कहा जब उसने ऐसा किया तब ही दोनों सोने के कुण्डल ओर नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए।
पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी है, थाना पुलिस युवकों की तलाश में लग गई है, आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नही है, पीठ बजाए में ऐसे मामले पूर्व में भी कई बार आये हैं लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है।