यूपी: पोस्टर चिपकाकर पहचाने जा रहे बवाली, गाजियाबाद में अब तक 92 दबोचे

सीएए के विरोध में बवाल करने वाले लोगों को यूपी पुलिस दबिश देकर गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ने बवालियों के पोस्ट और होर्डिंग लगाकर पहचान की है।

रविवार को गाजियाबाद जिले में 27 बवालियों को पकड़ा गया है। देर रात तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रही।

बताया गया कि गाजियाबाद जिले में रविवार को 27 में से 23 लोगों को जेल भेजा गया।

यहां सपा नेता डा. अबरार समेत 92 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। बवाल वाले स्थानों पर पुलिस रविवार को भी निरीक्षण कर जायजा लिया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकलवाने में लगी है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लोनी बॉर्डर और लोनी थाने की संयुक्त टीम गिरफ्तारी बवाल करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही हैं। वह दबिश दे रही हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी लोनी क्षेत्र के हैं, जिन्हें थाने में दाखिल कराया गया है।

लोनी में रविवार को दिन में 20 लोगों को गिरफ्तार किया था और आधी रात के समय तीन आरोपी और पकड़े गए।