UP NEWS : 1 साल से मां के शव के साथ रह रही थीं दो बहनें, ऐसे हुआ खुलासा | Nation One
UP NEWS : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बहनें अपनी मां के शव के साथ एक साल से रह रही थी। शव बुरी तरह सड़ गया। उससे बदबू आने लगी, तो भी किसी को भनक नहीं लगने दी। यहां पढ़िए पूरा घटनाक्रम
मृत महिला का नाम ऊषा है, जिनकी 8 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी। ऊषा यहां अपनी दो बेटियों, 27 वर्षीय पल्लवी व 19 वर्ष की वैष्णवी के साथ रहती थी। उनका अपने पति से बहुत पहले विवाद हो गया था। पति लखनऊ में अपनी छोटी बेटी के साथ रहते हैं।
मां और बेटियों का किसी रिश्तेदार या पड़ोसी से कोई सम्पर्क नहीं था। मां के निधन के बाद बेटियों ने शव को पलंग पर सफेद रजाई में रखा। इस दौरान पीएम अन्न योजना से मिले राशन और मां के जेवर बेचकर काम चलती रहीं।
शव से दुर्गंध आने लगी, तब भी किसी को भनक नहीं लगने दी। मां के शरीर में कीड़े पड़ने लगे तो कीड़े निकालकर फेंक दिए, लेकिन किसी को नहीं बताया।
UP NEWS : पिता से भी नहीं मिलने दिया, ऐसे पहुंची पुलिस
इस दौरान एक बार पिता भी आए, लेकिन बेटियों ने पिता को भी बाहर से ही भगा दिया। इसके बाद पिता ने अपनी छोटी बेटी को भेजा। बेटी ने पुलिस की मदद से दरवाजा खुलवाया और अंदर प्रवेश किया तो हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ।
पल्लवी और वैष्णवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी है। उनका कहना है कि मां के निधन से वे डर गई थीं और यही कारण है कि किसी को जानकारी नहीं दी।
Also Read : UP News : जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी 300 लोगों की फरियाद, कही ये बात | Nation One