UP : कथावचक पुलकित महाराज का विवादित बयान, भगवा पहनने वालों से आतंकवादी बनने की अपील | Nation One

UP

UP : खुद को अध्यात्मिक गुरु बताने वाले पुलकित महाराज ने कथित तौर पर एक ऐसा विवादास्पद बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर न केवल वायरल हो रहा है, बल्कि इसकी वजह से उनकी मुसीबत भी बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पुलकित महाराज भगवा पहनने वालों से आतंकवादी बनने की अपील करते देखे जा सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

UP : ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही

समाजवादी पार्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पुलकित महाराज कहते दिखते हैं, ‘जो भगवा पहनते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि अब जरूरत है आतंकवादी बनने की। आतंकी बन जाओ। इनकी भाषा, इन्हीं की जुबान से दो। गोलियों से दो, बंदूक से दो. आतंकवादी बनिए।’

वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, ‘देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे जनता। ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं, आप स्वयं सुनिए। बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही हैं।

UP : प्रधानमंत्री के नाम पर वीआईपी ट्रीटमेंट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस वीडियो को वायरल होने के बाद भड़काऊ बयान देने वाले पुलकित महाराज पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है। पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा के खिलाफ साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साहिबाबाद थाने के उपनिरीक्षक रवि बालियान की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बता दें कि यह वही पुलकित महाराज हैं, जिन्हें दिल्‍ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने साल 2018 में गिरफ्तार किया था। पीएमओ की ओर से क्राइम ब्रांच को शिकायत दी गई थी कि पुलकित महाराज नाम से एक शख्‍स प्रधानमंत्री के नाम पर वीआईपी ट्रीटमेंट ले रहा है। उसके बाद क्राइम ब्रांच ने पुलकित बाबा को धर दबोचा था।

यह भी पढ़ें : Nadiya Rape Case : नादिया गैंगरेप मामले में ममता बनर्जी का विवादित बयान, बोली रेप हुआ या अफेयर के बाद प्रेगनेंट हो गई | Nation One