UP CM Oath Ceremony: कल इस अंदाज मे लेंगे यूपी के CM शपथ,आएंगे 12 राज्यों के CM, जानिए किन दिग्गजों को मिला न्योता | Nation One
UP CM Oath Ceremony: इस बात से तो हम वाक्ति ही है कि भारतीय जनता पार्टी की यूपी में दूसरी बार जीत हो चुकी है। यूपी मे अब योगी 2.0 का झंडा लहराएगा।
बता दें कि कल यानी 24 मार्च को योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे। वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
UP CM Oath Ceremony: कौन-कौन होगा शामिल
बता दें कि शपथ के दौरान 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। केवल इतना ही नही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, योग गुरु बाबा रामदेव, सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत मौजूद रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम में नामचीन उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।
UP CM Oath Ceremony: किन 12 राज्यो के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
बता दे कि गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा राज्यो के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। वही सभी को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
वहीं आज यानी 24 मार्च को बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक होनी है। बता दें कि बैठक के दौरान विधायक दल का नेता निर्वाचित किया जाएगा। शाम 4 बजे लोक भवन में बैठक होगी। बैठक मे सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दे दिए गए है। हालांकि बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
UP CM Oath Ceremony: CM योगी का MLC से इस्तीफा
बता दें कि सीएम योगी ने शपथ ग्रहण से पहले विधान परिषद MLC से इस्तीफा दिया था। बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया था और 8 सिंतबर 2017 को चुनाव जीत गए थे।
इसे भी पढ़े – PNG-CNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब PNG-CNG के दामो मे भी बढ़ोतरी, ये है नये रेट | Nation One
उनका सीएम पद का कार्यकाल एमएलसी रहते हुए ही पूरा हुआ है।