उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक से पूछताछ करने जेल पहुंची सीबीआई, दस्तावेजों की भी होगी जांच
उन्नाव: उन्नाव रेप कांड का मामला अब उलझता ही जा रहा है, मामला हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। शनिवार को सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी, जिससे सीबीआई को कई जानकारियां भी प्राप्त हुई थी, उन्नाव रेप पीडिता के साथ हुई सड़क हादसे की घटना को लेकर सीबीआई ने विधायक से बात पूछताछ थी, लेकिन इसके बाद भी मामला और उलझता ही जा रही है। रविवार को फिर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सिंगर से मिलने के लिए सीतापुर जिला कारागार पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में बढ़े रहे तनाव के बीच मोदी सरकार ने अचानक कल बुलाई कैबिनेट बैठक, क्या होगा फैसला
इस मामले में सीबीआई की टीम सेंगर से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की जांच भी करेगी। इस प्रकरण में जुड़े कई पहलुओं पर भी गौर किया। जिसके बाद जेल अधीक्षक व अन्य अफसरों से भी सवाल-जवाब किए। सीबीआई ने जेल अधिकारियों से विधायक से मुलाकात करने वालों की सूची समेत कई अहम दस्तावेज तलब किए। विधायक पीड़िता से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं।