नई दिल्ली: AIIMS के जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आज उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान दर्ज होगा। जिसके लिए दिल्ली में स्थित AIIMS के ट्रामा सेंटर को अस्थायी कोर्ट बनाया गया है।
बता दे कि अभी भी पीड़िता की हालत पूरी तरह से ठीक नहीं है, जिसके चलते अदालत ने यह तय किया की पीड़ित का बयान अस्पताल परिसर में बनी अस्थायी कोर्ट में लिया जाए। वहीं पीड़िता का बयान ट्रायल कोर्ट के जज धर्मेश शर्मा द्वारा बंध कमरे में लिया जाएगा , जिसे रिकॉड भी किया जाएगा। साथ ही आरोपी कुलदीप सेंगर और शशि सिंह की भी पेशी होगी ।वहीं बयान दर्ज होने के बाद आरोपीयों से क्रॉस एग्जामिनेशन होगा।
आपको बता दे कि 2017 में बीजेपी विधायक कुलदिप सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। घटना के दौरान वह नाबालिक थी। वहीं पिछले दिनों रायबरेली के पास हुई दुर्घटना के बाद पीड़िता का इलाज दिल्ली AIIMS में चल रहा था। इस सड़क हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: सुपौल में पिछले पंद्रह सालों से कागजों पर आंगनबाड़ी केंद्र