अमेठी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अमेठी दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होने अमेठी में रोड शो किया। रोड शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वही रोड शो करने के बाद स्मृति ईरानी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कहा कि वह खुद अपनी पार्टी के लिए सवाल बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक बजे तक 41.27 प्रतिशत तक हुआ मतदान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही उनकी पार्टी है जबकि भाजपा के लिए करोड़ों कार्यकर्ता ही उनका परिवार हैं। उनका इशारा राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हुए गांधी परिवार के सदस्यों की तरफ था। जिसमें रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे। इसके पहले स्मृति ईरानी ने भाजपा मुख्यालय में पूजा-पाठ किया। इस दौरान उनके पति जुबिन ईरानी भी मौजूद रहे।