जोशीमठ पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम, नरसिंह मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना…
जोशीमठ: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर आर्मी हेलीकॉप्टर से आज जोशीमठ पहुंचे। जोशीमठ पहुंचने के बाद उन्होने नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर समिति के कर्मचारियों ने धूमधाम से हंसराज गंगाराम का स्वागत किया।
वही राज्य मंत्री हंसराज ने मंदिर के पुजारी रघुनंदन डिमरी ने हंसराज को पूजा-अर्चना और पाठ करवाया। भगवान नरसिंह की अराधना करने के बाद हंसराज ने औली आईटीबीपी कैंप भी गए जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात भी की। वहां पर पहुंचकर उन्होने जवानों का हाल जाना। और इसी दौरान उन्होने औली में पर्वतारोहण संस्थान का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर ITBP के डीआईजी गंभीर सिह चौहान की मौजूगी में जवानों ने मंत्री को पर्वतारोहण का डेमो दिखाया। उन्होंने बताया की किस प्रकार ITBP के हिम वीर विपरीत परिस्थितियों में सरहदों की रक्षा करते हैं। औली में भोजन कर कुछ देर विश्राम करने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम वापस दिल्ली लौटेंगे।