NEWS : एक हफ्ते के अंदर देश में लागू होगा CAA, केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा | Nation One

NEWS : केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है। कोलकाता में आयोजित एक रैली में शांतनु ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में एक हफ्ते में सीएए लागू हो जाएगा।

बता दें, सीएए कानून संसद से पारित हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इसे लागू नहीं कर पाई है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि सीएए देश का कानून है और इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए का विरोध करती रही हैं। केंद्र सरकार का आरोप है कि ममता बनर्जी और अन्य विपक्ष दल सीएए को लेकर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं।

NEWS : क्या है CAA

यह कानून 2019 में संसद में पारित हो चुका है। इसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण लेने वाले गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।

Also Read : CAA : कश्मीरी पंडितों की हत्या से जुड़ी याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार, दी यह सलाह | Nation One

NEWS : असम राइफल्स के जवान ने 6 साथियों पर चलाई गोलियां, फिर खुद को भी उड़ाया | Nation One