जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी ढेर | Nation One
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के वामपोरा में आज तडके सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गये। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कल शाम इस इलाके में संयुक्त खोज और घेराबंदी अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपने के स्थान पर पहुंचे, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनो आतंकवादी स्थानीय निवासी बताये जाते हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड स्थल से गोली बारूद समेत कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
एहतियाती उपायों के तहत जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पुलिस के बम निष्क्रिय दस्ते ने इलाके की सफाई कर दी है, लेकिन स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे मुठभेड स्थल के आसपास न जाएं, क्योंकि वहां अभी भी कहीं कहीं विस्फोटक सामग्री हो सकती है।