त्यूनी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन,तीन की मौके पर मौत…
त्यूनी: खटांबा से चकराता आ रही पिकअप 200 मीटर खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौच हो गई। सूचना पर राजस्व पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को मशक्कत के बात बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया। आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।
राजस्व क्षेत्र खडबा क्षेत्र में शाम करीब सात बजे लोडर पिकअप वन निगम की लकड़ी का ढलान कर खटांबा से चकराता की ओर आ रही थी। अचानक पिकअप एक खाई में जा गिरी। मोटर मार्ग से गुजर रहे लोगों की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: VIDEO: गंगोत्री में मौसम ने बदली करवट,शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी…
स्थानीय लोगों ने मृतकों की पहचान जावेद खान (26) वर्ष पुत्र याकूब अली निवासी अंबाडी विकासनगर, नंदलाल खत्री (42) वर्ष पुत्र तुला राम खत्री निवासी सारणी नायली त्यूनी, अतर सिंह चौहान (38) वर्ष पुत्र शीशराम चौहान निवासी किस्तूल त्यूनी के रूप में हुई है। राजस्व उप निरीक्षक पुलिस गुलशन हैदर ने बताया की हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।