ट्रक और कार की भिड़ंत, युवक की मौत

टनकपुर-खटीमा हाईवे पर आर्मी कैंट बनबसा स्थित शिव मंदिर के पास आल्टो कार और ट्रक की भिड़ंत में आल्टो कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। इस घटना के बाद एनएच पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में दोनों को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार करीब सुबह पांच बजे टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही आल्टो कार यूके 03ध्1089 बनबसा की ओर से आ रहे ट्रक संख्या- यूके 03 सीए ध्0553 से रही थी। इसी दरमियान हाईवे पर आवारा पशु को बचाने के चक्कर में आल्टो अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई। हादसे में प्रकाश उर्फ बॉबी (28) पुत्र फकीर राम निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी और सूरज प्रकाश गोस्वामी (29) पुत्र देव सिंह गोस्वामी निवासी वार्ड नम्बर छह कर्मचारी कॉलोनी टनकपुर घायल हो गए।

घायल युवक के सिर, सीने गंभीर चोटें

दोनों को तत्काल 108 वाहन से संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बॉबी को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए सूरज प्रकाश गोस्वामी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक और घायल दोनों आल्टो स्वामी थे। चिकित्सक डॉ. मानवेन्द्र शुक्ला और डॉ. दीपक गहतोड़ी ने बताया कि घायल युवक के सिर, सीने सहित शरीर के कई अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें हैं। कोतवाल अरुण वर्मा ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा भरने और पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल चन्याल, सीओ आरएस रौतेला, कोतवाल अरुण वर्मा मौके पर पहुंच गए थे। संबंधित घटना क्षेत्र बनबसा के एसओ राजेश पाण्डेय ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *