Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो में भारत को पहला मेडल, मीराबाई चानू ने रचा इतिहास । Nation One
भारतीय महिला स्टार भारोत्तोलक मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक की 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मीरा बाई चानू ओलंपिक गेम्स के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। मीरा बाई चानू ने सिल्वर जीतकर भारत का भारोत्तोलन स्पर्धा में मेडल जीतने का 21 साल लंबा इंतजार खत्म किया ।
26 साल की चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया.
बता दें कि स्नैच को चानू की कमजोरी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने पहले ही स्नैच प्रयास मे 84 किग्रा वजन उठाया। उन्होनें अगले प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाया और फिर इसे बढ़ाकर 89 किग्रा कर दिया जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा से एक किग्रा ज्यादा था जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाया था।
हालांकि वह स्नैच में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर सकीं और स्नेच मे उन्होनें 87 किग्रा का वजन उठाया और वह चीन की होऊ झिऊई से पीछे रही, जिन्होने स्नैच में 94 किग्रा से नया ओलंपिक रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मीराबाई चानू को पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है. पीएम मोदी ने लिखा “इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती”। बता दें मीराबाई 2017 में वेटलिफ्टंग चैंपियनशिप (48 किलो) की चैंपियन बनी थीं। उन्होनें इस साल अप्रैल मे 86 किलो स्नैच और विश्व रिकॉर्ड 119 किग्रा का वजन उठाकर खिताब जीता था। उन्होनें कुल 205 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था।