अटल सुरंग के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर पांच दिवसीय वैश्विक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सरकार द्वारा ‘रिस्पांसिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एंपावरमेंट’ या RAISE 2020 का आयोजन उद्योग और शिक्षा के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। इसका लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना होगा।
जहाँ जून में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अन्य के साथ मिलकर एआई के जिम्मेदार विकास और उपयोग के लिए ‘ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (जीपीएआई) बनाने के लिए हाथ मिलाया था।
वहीं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि एआई जीवन को बदलने में मददगार होगा। सामाजिक शक्तिकरण के लिए भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, खेती और शासन में एआई आधारित उपायों को तैयार कर रहा है।