सरकार निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार: त्रिवेन्द्र सिंह
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सरकार निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शायद सरकार की मंशा को नहीं समझ पाया है। सीएम ने बुधवार को ओखलकांडा में पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बात कही।
साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार निश्चित समय पर निकाय चुनाव करवा देगी। रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधा को दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। ताकि गरीब लोगों के उनके गांव के निकट बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए ओखकांडा के अलावा अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण, उत्तरकाशी के नौगांव के अलावा केदारघाटी के अगस्तमुनि अस्पताल को टेलीमेडिशन सुविधा से जोड़ा गया है।
चारधाम यात्रा मार्ग में भी टेलीमेडिशन सुविधा होगी उपलब्ध
चारधाम यात्रा मार्ग में भी टेलीमेडिशन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पौड़ी के जिला अस्पताल को टेलीमेडिशन के लिए इंग्लेंड से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि कैंसर और एंजियोग्राफी के लिए एक साल के भीतर प्रदेश में डिजिटल प्रयोगशाला स्थापित कर दी जाएगी। इस मौके पर मौजूद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सुपर थर्टी की तर्ज पर मेधावी बच्चों के लिए योजना चल रही है। सुपर हंडरेड भी लांच कर रहे हैं। इसके तहत बच्चों को शोध के लिए सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि डेयरी के क्षेत्र में प्रदेश ने कम समय में खासी प्रगति की है। जहां उनके दायित्व संभालने के समय प्रदेश में एक लाख 9 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो रहा था जोकि बढ़कर 2 लाख 97 हजार लीटर पहुंच गया है। दूध उत्पादकों के छोटे समूह बनाकर प्रदेश में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार योजना तैयार कर रही है।