आगरा के जिला अस्पताल में मरीज को लेकर तीमारदारों ने काटा बवाल
आगरा के राजपुर चुंगी में एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। जिसको लेकर उसके तीमारदार आगरा जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों से उपचार के दौरान कहासुनी हुई, जिसको लेकर डॉक्टरों के साथ तीमारदार अभ्रता से पेश आए।
मामला इतना बढ़ गया जिला अस्पताल के कर्मचारी एवं डॉक्टर और तीमारदारों में आपसी में मारपीट हो गई। तीमारदारों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की, जिसके चलते जिला अस्पताल डॉक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा एसएसपी आगरा बबलू कुमार को सूचना दी गई। तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए आगरा एसएसपी ने थाना रकाबगंज संपर्क साधा और मौके पर थाना रकाबगंज टीम ने आ कर मामले को शांत कराया। मरीज के साथ आए तीमारदार बलवाइयों को पुलिस ने धर दबोचा।
आगरा से राशिद हुसैन की रिपोर्ट