अपनी सुरीली आवाज से सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है ये महिला, लोग लता मंगेशकर से कर रहे तुलना
बंगाल: दुनिया में आज भी कई ऐसे लोग है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने टेलेंट को दुनिया के सामने पेश नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उनका टलेंट लोगों तक नहीं पहुंच पाता है, लेकिन आजकल सोशल मीडिया से लोगों को अपने टलेंट दुनिया के सामने उजागर करने का नया मौका मिला है। सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन फैमस हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है, इस वीडियो में एक वृद्ध महिला लता मंगेशकर जी का ‘एक प्यार का नगमा’ गाना गाते नजर आ रही है, इस वीडियो के आमजन तो क्या बुलीवुड जगत के लोग मुरीद हो गए हैं। इतनी ही इन इस महिला ने लता जी के गाने को इतनी सिद्दत के साथ गाया है कि उनकी तुलना लता मंगेशकर से हो रही है।
यह भी पढ़ें: अगले दो दिन संभलकर रहें! इन 6 जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
एक महिला जिसे कल तक कोई जानता तक ना था, लेकिन अब उसकी तुलना सुर कोकिला लता मंगेशकर से हो रही, इससे बड़ी सौभाग्य की बात उसके लिए और क्या हो सकती है। वायरल हो रहा वीडियो बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट स्टेशन का है। रेलवे स्टेशन पर काम करने वाली महिला इतना अच्छा गा रही हैं कि लोग उनकी तुलना लता मंगेशकर से करने लगे हैं। फेसबुक के बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस पेज पर यह वीडियो अपलोड किया गया है। फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, 48 हजार लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
https://www.facebook.com/krishaanDasZubu/videos/1262366750604317/