इस बार का केदारनाथ दौरा पीएम मोदी के लिए होगा बेहद खास, जानिए क्यों
देहरादून: लोेकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले पीएम कल बाबा केदार और बद्री विशाल का आर्शिवाद लेने उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जो अपने पांच साल के कार्यकाल में चार बार बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ आए हो। बाबा केदार के कपाट खुलने और बंद होने के अवसर पर पीएम मोदी यहां पहुंचते हैं। इस बार चुनावी में व्यस्ता के कारण पीएम मोदी कपाट खुलने के अवसर पर नहीं पहुंच पाए। वहीं अब चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी केदारनाथ दर्शन को आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आज थम जाएगा देशभर में चुनावी प्रचार को शोर, 19 मई को इन दिग्गज नेताओं की किस्मत होगी ईवीएम में कैद
पीएम मोदी के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने दोनों धामों में सुरक्षा प्लान तैयार कर शीर्ष अधिकारियों की तैनाती कर दी है। प्रधानमंत्री के आने तक अधिकारी धामों में तैनात रहेंगे। शुक्रवार को यहां पीएम की सुरक्षा की रिहर्सल और ब्रीफिंग की जाएगी। गुरुवार को सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शासन ने गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम और गढ़वाल रेंज के आइजी अजय रौतेला को केदारनाथ धाम भेजा। इसी तरह बदरीनाथ धाम में एसडीआरएफ के आइजी संजय गुंज्याल को जिम्मेदारी दी गई है।