PM मोदी समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं | Nation One

भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी को 1950 में इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था। इसलिए हर साल देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड, विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल गया है।

परेड के दौरान काशी विश्वनाथ धाम की झांकी भी दिखाई देगी। बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी समेत देस के नेताओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।

Updates

  • केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरुवनंतपुरम में स्थित सेंट्रल स्टेडियम में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
  • असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया।

इन नेताओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ। जय हिंद!

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है। हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना। वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस का हार्दिक शुभकामनाएं दें।

भाजपा मुख्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि मैं भारत के देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

आज के दिन इस दिवस को मनाते हुए यह आवश्यक होता है कि उन महानायकों और वीर सपूतों को याद करें जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने के लिए लगाया था।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन। आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें।