NEWS : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटोला मामले में बार-बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए समन की अनदेखी कर रहे हैं। अब तक इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई नेता पर सिकंजा कस चुका है।
इस मामले में के. कविता से भी पूछताछ हो सकती है। वहीं जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा तो इसे गैर-कानूनी बताते हुए उन्होंने एजेंसी के पास जाने से इनकार कर दिया।
हालांकि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा और आज यानी गुरुवार 18 जनवरी को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था लेकिन केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
इसके बाद ईडी ने उन्हें अब पांचवां समन जारी करते हुए कल यानी 19 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल आज से 3 दिनों के लिए गोवा जाने वाले हैं ऐसे में वो पांचवे समन पर भी पेश नहीं होंगे।
NEWS : ED ने भेजा पांचवा समन
सीएम केजरीवाल को समन देने के बाद भी जब वह आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी ने उन्हें अब पांचवां समन जारी करते हुए कल यानी 19 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया है।
आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने वाले हैं। ऐसे में ईडी के सामने उनके पेश होने की संभावना नहीं है।
उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल पहले 11 जनवरी को ही दो दिनों के लिए गोवा जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के चलते उन्हें यह दौरा टालना पड़ा था।
NEWS : भाजपा हमलावर
इस मामले पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक भगोड़े की तरह व्यवाहर कर रहे हैं, लेकिन कानून जल्द उन तक पहुंचेगा।
जिस दिन ईडी ने टालमटोल का संज्ञान लेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। तब आम आदमी पार्टी विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देगी।’
एक कार्यक्रम के बाद बुधवार को जब अरविंद केजरीवाल से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी साफ जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘हम कानून के मुताबिक काम करेंगे।’
NEWS : तीन बार समन कर चुके हैं नजरंदाज
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल पहले ही ईडी के तीन समन को नजरअंदाज कर चुके हैं।
ईडी उन्हें18 जनवरी 2024 से पहले उन्हें पिछले साल 2 नवंबर, 22 दिसंबर और 3 जनवरी 2024 को बुला चुकी है। लेकिन केजरीवाल तीनों ही मौकों पर उन्होंने समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पेश होने से मना कर दिया।
Also Read : NEWS : BCCI से विराट कोहली ने मांगी छुट्टी, राम लला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे अयोध्या | Nation One