थाना जीआरपी देहरादून के पुलिसकर्मी कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर सहयोग कर रहे है। वे सभी इस संकट की घड़ी में रेलवे स्टेशन के आसपास काम कर रहे सफाई कर्मचारी, मजदूरों व गरीब लोगो को खाना खिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस वक्त सबको घरों में रहकर सहयोग करना है। उन्होंने अपील की कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें। बहुत जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि सरकार सभी जरूरत के सभी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में लोगों को परेशानी न हो।
जीआरपी थाना जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और भोजन वितरित कर रहे है। लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से आये मजदूर और यहां फुटपाथ, झुग्गी झोपड़ी पर निवास कर रहे है। ऐसे असहाय लोगों के सामने रोटी का संकट गहरा गया है, उन सबके लिए खाद्य सामग्री और भोजन बना कर खिला रहे हैं।
वही जरूरतमंदों को मास्क और सेनीटाइजर बांटे। इस दौरान साफ सफाई के महत्व को बताते हुए, हाथों को लगातार साबुन या सेनीटाइजर से साफ करने की अपील की। उन्होने लोगों को बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाना बहुत जरूरी है।
इस पहल में मुख्य रूप से एसओ दिनेश कुमार जीआरपी देहरादून, हेड कांस्टेबल रामेंद्र रौतेला, कॉन्स्टेबल दुर्गा रावत, दिनेश रावत, सुरेश पोखरियाल हारून अली और राकेश कुमार मौजूद थे।