महिला उत्पीड़न में नहीं आई कोई कमी: सुषमा

केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने कहा है कि महिला उत्पीड़न में कहीं कोई कमी नहीं आई है। महिलाओं पर अपराध के तरीके जरूर बदल गए है। सुषमा साहू ने यह बात शनिवार को सिडकुल इंडस्ट्रियल एशोसिएशन की ओर से भेल कंप्यूटर सेंटर हॉल में आयोजित महिला सम्मान समारोह में कही।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कानून को सख्त बनाए जाने के बाद भी महिला अपराधों का बढ़ा ग्राफ समाज व देश दोनों के लिए चिंताजनक बात है। इसे समझने के साथ ही मीडिया से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वह महिला अपराध से जुड़ी सजाओं को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करें। जिससे अपराध करने से पहले आरोपी एक बार सजा के बारे में जरूर सोचे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ हीप के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी, राजीव मेहरा और महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने दीप जलाकर किया।

बालिकाओं ने मार्शल आर्ट की प्रस्तुति देकर लोगों को किया स्तब्ध

कविता सेठ की गणेश स्तुति से शुरू हुए कार्यक्रम में आरुषि और सोनिया ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर मत्रमुग्ध कर दिया। आरती सैनी द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं ने मार्शल आर्ट की प्रस्तुति देकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। इस दौरान सिडकुल इंडस्ट्रियल एशोसिएशन द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाली महिलाओं में मनीषा, नीरा कौशिक, गरिमा चड्डा, आरती सैनी,अर्चना, मीरा कैन्तुरा, अंजलि रावत नेगी, संगीता कन्नौजिया, रचिता जुयाल, स्वाति भदौरिया, युक्ता मिश्रा, मुक्ता मिश्रा, एकता उनियाल, कमलेश उपाघ्याय, श्वेता चैबे, हिमाली जोशी, रंजना शामिल रहीं। कार्यक्रम में डीएम दीपक रावत, अरुण सारस्वत, नरेश मोहन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *