एयर गन से रिटायर्ड फौजी ने मासूम की आंख फोड़ी
देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र के संगम विहार माजरा में रिटायर्ड फौजी के पेड़ से अमरूद तोडना एक मासूम को भारी पड़ गया। फौजी ने मासूम पर अपनी एयर गन से फायर कर दिया। जो सीधे मासूम की बांयी आंख पर लगा और उसकी आंख फूट गई। मासूम के मामा की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को आठ साल का दीपांशु पुत्र स्व संजीव कुमार निवासी संगम विहार अपने घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पड़ोसी पूर्व फौजी नीरज के घर में लगे अमरूद के पेड़ पर चढ़ गया और अमरूद तोडने लगे। इसी दौरान पूर्व फौजी की नजर उस पर पड़ी तो वह घर के अंदर गया और अपनी एयर गन निकाल लगया। गुस्से में रिटायर्ड फौजी ने दीपांशु पर फायर झोंक दिया।
रिटायर्ड फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिससे दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। दिव्यांशु के मामा मनीष कुमार पुत्र मनिक लाल निवासी चंद्रबनी चोइला ने बताया कि छर्रे लगने से उसकी आंख पूरी तरह खराब हो गई है। उसका इलाज वर्तमान में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। चैकी इंचार्ज आइएसबीटी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामा मनीष कुमार की तहरीर के बाद पूर्व फौजी नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद बच्चे के बयान लेकर पूर्व फौजी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।