कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.82 प्रतिशत पर पहुंची | Nation One
देश में अब तक 13 लाख 90 हजार 592 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।
देश में टीका लगाने के मामले में कर्नाटक का स्थान पहला है जहां अब तक एक लाख 84 हजार लोगो को कोविड टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर आन्ध्रप्रदेश है, उसके बाद ओडीसा, उत्तरपद्रेश और तेलंगाना का स्थान है। इस बीच, कोविड से स्वस्थ होने की दर बढकर 96.82 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोविड से 17 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कुल 1 करोड 3 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में एक लाख 85 हजार 662 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल संक्रमित हुए मरीजों का एक दशमलव सात-चार प्रतिशत है।