प्रधानमंत्री आज भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाले मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत और बंगलादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। यह मैत्री सेतु फेनी नदी पर बनाया गया है जो त्रिपुरा राज्य और बंगलादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है।

मैत्री सेतु नाम भारत और बंगलादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सम्बन्धों और मित्रता का परिचायक है। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग और ढांचागत विकास निगम लिमिटेड ने किया है। इस पर 133 करोड़ रुपये की लागत आई है।

एक दशमलव नौ किलोमीटर लम्बा यह पुल भारत में सबरूम और बंगलादेश में रामगढ़ को जोड़ता है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और परस्पर संपर्क बढ़ेगा। मैत्री सेतु के उद्घाटन से बंगलादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह तक पहुंचने के लिए त्रिपुरा, पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार बन गया है। यह सबरूम से केवल 80 किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रधानमंत्री सबरूम में एकीकृत जांच चौकी की आधारशिला भी रखेंगे। इससे दोनों देशों के बीच माल ढुलाई और यात्रियों की आवाजाही आसान होगी, जिससे पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों के लिए नए बाजार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह परियोजना भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण द्वारा 232 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शुरू की जा रही है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-208 की आधारशिला भी रखेंगे। यह कैला शहर में उनाकोटी जिला मुख्यालय को खोवाई जिला मुख्यालय से जोड़ेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करेगी। 80 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग-208 परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग और ढांचागत विकास निगम लिमिटेड एक हजार 78 करोड़ रुपये की लागत से बना रहा है।

प्रधानमंत्री राज्य सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे राज्य के राजमार्गों और जिला सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे। इन पर 63 अरब 75 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे त्रिपुरा के लोगों के लिए हर मौसम में आवाजाही आसान होगी।

प्रधानमंत्री 813 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बनाए गए 40 हजार 978 घरों का उद्घाटन करेंगे। वे अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बनाई गई समन्वित कमान और नियंत्रण केन्द्र का उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री ओल्ड मोटर स्टैंड में बहु-स्तरीय कार पार्किंग और व्यावसायिक परिसर के विकास की आधारशिला भी रखेंगे। इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वे लिचुबागान  से हवाई अड्डे तक दो लेन से चार लेन तक की मौजूदा सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को कार्यान्वित कर रहा है।