ताजमहल के अंदर वानर सेना और बाहर आवारा गौवंश ने खोल दी अमेरिकी राष्ट्रपति की अभेद सुरक्षा की पोल
आगरा। देश की पहचान और मोहब्बत की मिसाल के तौर पर ख्यात इमारत ताजमहल पर वानर सेना के आतंक से हर कोई वाकिफ है। दुनिया के सातवें अजूबे पर वानर सेना के आतंक से परिसर में आने वाले देश-विदेश के पर्यटक परेशान हैं। ऐसे में ताज दीदार को आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सुरक्षा घेरे में वानर सेना द्वारा सेंध लगाने का खतरा है। ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्र में बंदरों की फौज का पूरा आतंक है। वही ताजमहल के बाहर आवारा गौवंश और श्वान पूर्व में भी अतिविशिष्ट राजनयिकों के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालकर पुलिस प्रशासन के अभेद सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ा चुके है। अभी तक सुरक्षा एजेंसियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरबरी को ताज देखने आगरा आ रहे हैं। उनके दौरे को देखते हुए एडवांस टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा जा रहा है। लेकिन ताज मे घूमती वानर सेना की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। ताजमहल में खाद्य सामग्री प्रतिबंधित है। अगर कोई पर्यटक खाद्य सामग्री ले जाता है तो उसे गेट के अंदर लगे शेड के ऊपर फिंकवा दिया जाता है। खाने के सामान के लिए वहां वानर सेना की धमा चौकड़ी मचती है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान वानर सेना की कोई भी हरकत परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में स्मार्ट नगर निगम और हाई टेक सीआईएसएफ वानर सेना के आतंक को कम करने के लिए गुलेल पर आश्रित है।
ताजमहल घूमने आने वाले कई पर्यटकों पर वानर सेना हमला कर चुकी हैं। कई विदेशी पर्यटक भी इनकी चपेट में आकर घायल हुए हैं। जहां ताजमहल के अंदर वानर सेना का प्रकोप है वही ताजमहल के बाहर आवारा गौवंश का आतंक कम होने के नाम नहीं ले रहा। आये दिन पर्यटक इस आतंक की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा वानर सेना, आवार गौवंश और श्वानों से निपटना खासा मुश्किल भरा कार्य साबित हो सकता है।
ताजमहल के पूर्वी गेट से दक्षिणी गेट होते हुए पश्चिमी गेट तक घूमकर शहर की संस्कृति समझने वाले सैलानी आवारा कुत्तों की वजह से लगातार दहशत में रहते हैं। ये अक्सर सैलानियों के पीछे दौड़ पड़ते हैं। जिसमे कई बार पर्यटक चोटिल हुए है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रम्प के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडवांस टीम ताजमहल के आसपास गलियों की खाक छान रही है। राष्ट्रपति ट्रम्प की सुरक्षा अभेद बनाने के लिए जुटी एडवांस टीम जहां एक-एक बारीक-बारीक चीज का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं, वही आवारा कुत्तों की वजह से कही ट्रम्प के दौरे में खलल न पड़ जाए। पूर्व में भी सुरक्षा व्यवस्था में खलल को लेकर छोटे-छोटे मामलों में एडवांस टीम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगरा दौरा निरस्त हुया था। अगर प्रशासन ने इस और ध्यान न दिया तो कही राष्ट्रपति के दौरा निरस्त होने की पुनरावृत्ति न हो जाये।
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि ताज में बंदरो की संख्या पहले से कम हुई है। फिर भी एहतियात के तौर पर वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जिससे कि राष्ट्रपति ट्रम्प के ताज भ्रमण के दौरान खलल पैदा न हो।