देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 92.56 प्रतिशत हुई | Nation One

देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 92.56 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 42 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कुल 79 लाख से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। वर्तमान में 5.96 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 38 हजार 74 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 85 लाख से अधिक हो गई है। देश में इस समय मृतक दर 1.48 प्रतिशत हो गई है, जो कि विश्‍व में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 448 रोगियों की मौत के साथ ही अब तक मृतकों का आंकडा 1,270,59 हो गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लाख 43 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक 11 करोड 96 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।